कंबोज मेडिकल के तीन में से दो सैंपल फेल

संवाद सहयोगी, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) शहर में स्थित कंबोज अस्पताल के बीच कंबोज मेडिकल की द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 04:12 PM (IST)
कंबोज मेडिकल के तीन में से दो सैंपल फेल
कंबोज मेडिकल के तीन में से दो सैंपल फेल

संवाद सहयोगी, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

शहर में स्थित कंबोज अस्पताल के बीच कंबोज मेडिकल की दो एंटीबायटिक दवाइयों के सैंपल फेल पाए गए हैं। यह सैंपल ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप गुप्ता ने नवंबर 2017 में लिए थे। उस समय कुल तीन दवाइयों के सैंपल लिए गए थे जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था। इनकी रिपोर्ट आने पर पता चला है कि यह दवाइयां गैर मियारी है। ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप ने बताया कि फेल होने वाली दवाई मॉक्सीनेक्स सीवी 625 व मैफडेस 250 हैं। इनकी रिपोर्ट के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मेडिकल के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखकर भेज दिया गया है। उनके अनुसार मात्र अस्पताल ही नहीं बल्कि इसमें रिटेल, होलसेल विक्रेता व बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि लोगों को सही व मियारी दवाइयां मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि नशा व गैर मियारी दवाइयों की बिक्री रोकने के लिए उनकी ओर से लगातार मुहिम चलाई जा रही है और मेडिकल से जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। जिनके सैंपल फेल होंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकल वाले आपस में मिलीभगत कर ऐसी दवाइयां बेच रहे हैं। लेकिन उनकी जांच जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी