मुक्तसर विकास मिशन ने डीएसपी का किया स्वागत

समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के वफद द्वारा अध्यक्ष जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में कुछ दिन पहले नए आए डीएसपी विजिलेंस राज कुमार सामा से उनके कार्यालय में मुलाकात की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 10:39 PM (IST)
मुक्तसर विकास मिशन ने डीएसपी का किया स्वागत
मुक्तसर विकास मिशन ने डीएसपी का किया स्वागत

संवाद श्री मुक्तसर साहिब : समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के वफद द्वारा अध्यक्ष जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में कुछ दिन पहले नए आए डीएसपी विजिलेंस राज कुमार सामा से उनके कार्यालय में मुलाकात की गई। इस समय मिशन के सीनियर उपाध्यक्ष निरंजन सिंह रखरा, इंजीनियर तेजिदर बेदी, इंजी. अशोक कुमार भारती, बलदेव सिंह बेदी, रविदर कटारिया एमसी, डॉ. सुरिदर गिरधर, जसवीर शर्मा ददाहूर, चौधरी बलबीर सिंह, रोशन लाल वाट्स और छिदर कौर धालीवाल आदि मौजूद थे। वफद ने डीएसपी को यहां पद संभालने पर स्वागत किया गया। बातचीत दौरान डीएसपी ने कहा कि गरुओं के पवित्र चरनछोह प्राप्त धरती पर अपनी नियुक्ति होने पर वह बेहद खुश हैं और अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी, नेक नीति और सरकारी नियमों अनुसार निभाएंगे। मिशन द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के बारे सुनकर वह काफी प्रभावित हुए और कहा कि सही ढंग से कार्य करने वाली समाजसेवी संस्थाएं शासन व प्रशासन के मध्य में कड़ी का कार्य करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रिश्वत लेना और देना दोनों ही कानूनी तौर पर अपराध है और सभी को इससे बचना चाहिए। उन्होंने आम लोगों को अपील की कि रिश्वतखोरी के किसी भी मामले संबंधी बेझिजक होकर उनके साथ किसी समय भी मुलाकात की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी