संत निरंकारी सत्संग भवन में 120 लोगों को लगाई वैक्सीन

संत निरंकारी मिशन के सत्संमग भवन में टीकाकरण कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:49 PM (IST)
संत निरंकारी सत्संग भवन में 120 लोगों को लगाई वैक्सीन
संत निरंकारी सत्संग भवन में 120 लोगों को लगाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

संत निरंकारी मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेश अनुसार गिद्दड़बाहा के संत निरंकारी सत्संग भवन में कोरोना महामारी से बचाने संबंधी टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन मुख्य मेहमान एसडीएम ओम प्रकाश ने किया। कैंप में सबने मास्क आदि पहन कर, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर, सैनिटाइजर का प्रयोग किया।

इस मौके मुख्य मेहमान एसडीएम ने बताया कि संत निरंकारी मिशन की तरफ से समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत गिद्दड़बाहा में कोविड-19 से बचने लिए टीकाकरण का सेंटर बना कर बहुत ही प्रशंसनीय काम किया है।। इस कैंप 120 लोगों को टीकाकरण किया गया। ---------------- कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं : रखरा

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गैर सरकारी समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा संत बाबा बग्गू भगत, साझा दरबार संत मंदिर में दूसरा टीकाकरण कैंप लगाया गया। मिशन के वरिष्ठ उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा की अगुआई में लगाए गए इस कैंप में मिशन के सोम नाथ सेक्रेटरी, राजिदर खुराना प्रचार सचिव व सदस्य मौजूद थे। कैंप का उद्घाटन वार्ड कौंसलर वंदना शर्मा ने किया। गुरविदर कौर, भिदर कौर, गुरमीत कौर, नरिदर सिंह, राजन मिड्डा और जरमन सिंह उपस्थित थे।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगाए जा रहे वैक्सीनेशन लाभकारी बताया। वरिष्ठ उप प्रधान रखरा ने मिशन के माध्यम से आम लोगों को कोरोना के बचाव के लिए टीके लगवाने की अपील की। कौंसलर वंदना शर्मा, बिदर गोनियाणा पीए, सतीश (काला) गिरधर प्रधान, लक्की कटारिया सर्कल प्रधान अकाली दल और अन्य ने जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही टीका कारण मुहिम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। मिशन मुखी जगदीश राय ढोसीवाल ने लोगों को कोरोना महांमारी से बचने के लिए सरकारी हिदायतों की गंभीरता से पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी