बच्ची को पंगूड़े में डालने वाला दंपती सम्मानित

बच्ची को मानवता पंगूड़े में डालने वाले देंपती को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 03:44 PM (IST)
बच्ची को पंगूड़े में डालने वाला दंपती सम्मानित
बच्ची को पंगूड़े में डालने वाला दंपती सम्मानित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

मलोट सिविल अस्पताल में मानवता फाऊंडेशन की तरफ से लगाए गए मानवता पंगूड़े में एक दंपती ने अपनी नवजन्मी बच्ची को डाला था।

बच्ची को केंद्र सरकार की सेंट्रल अडप्शन रिर्सोस अथॉरिटी के नियमों के मुताबिक जरुरतमंद परिवार को गोद दिया जाएगा। कुछ लोगों द्वारा दंपति पर कानूनी कार्रवाई की मांग तथा परिवार के इस फैसले पर सवाल उठाए गए। मानवता फाऊंडेशन के चेयरमैन डॉ. नरेश परुथी, मैनेजर खुशदीप सिंह तथा मलोट के प्रसिद्ध समाज सेवक रजिदर पपनेजा की तरफ बच्ची के परिवार के साथ मुलाकात की गई तथा इस बच्ची को गरीबी के कारण मानवता पंगूड़े में डालने की प्रशंसा की गई। डॉ. परुथी परिवार के इस फैसले को सही करार देते हुए कहा कि उन्होंने बच्ची को मारने, झाड़ियों में, नाली तथा कूड़ेदान में फेंकने की बजाए मानवता पंगूड़े में डालकर पाप करने की बजाए पुण्य किया है। इस फैसले से खुश होकर उन्होंने परिवार को सम्मानित किया गया। डॉ. नरेश परुथी ने बताया कि पंगूड़े में आई सात लड़कियों तथा छह लड़कों को उन्होंने नियमानुसार गोद दिया है। डॉ. परुथी ने लोगों को अपील की है कि वह बच्चे को कोख न मारे तथा किसी भी असुरक्षित जगह पर न छोड़े। उन्होंने कहा कि वह बच्चे को उन्हें सौंप दें।

chat bot
आपका साथी