अध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए जत्थेबंदी हमेशा तैयार : डीटीएफ

डीटीएफ ब्लाक मुक्तसर के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:53 PM (IST)
अध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए जत्थेबंदी हमेशा तैयार : डीटीएफ
अध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए जत्थेबंदी हमेशा तैयार : डीटीएफ

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : डीटीएफ ब्लाक मुक्तसर के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह को ज्ञापन सौंपा। जत्थेबंदी के ब्लाक प्रधान नरिंदर बेदी और सचिव वरिंदर जीत सिंह बिंटा ने बताया कि ब्लाक शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि पंजाब के मुलाजिमों के लिए केंद्र द्वारा सातवें वेतन कमीशन को वेतन लागू करने का नोटिफिकेशन तुरंत रद किया जाए, पंजाब के छठे वेतन कमीशन की रिपोर्ट जारी करके लागू करें, मुलाजिमों के बकाया डीए की किश्तें जारी करें, नई पेंशन स्कीम रद की जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करें, आहलुवालिया कमेटी भंग करें और आहलुवालिया कमेटी द्वारा की सिफारिशें रद करने की मांग भी की गई।

शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों की मांगें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मनोज बेदी, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, जगविदर सिंह, सतविदर सिंह, गुरजीत सिंह सोढ़ी, कुलविदर सिंह, अवतार दीप, अमनदीप सिंह, राज कुमार गुरसेवक सिंह आदि अध्यापक उपस्थित थे। इसके बाद ब्लाक प्रधान ने कहा कि जत्थेबंदी की राज्य कमेटी की तरफ से भविष्य में बनाए जाने वाली रणनीति के मुताबिक ब्लाक स्तर की सरगर्मियां जारी रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए हर जत्थेबंदी हमेशा तैयार रहेगा।

chat bot
आपका साथी