भाकियू ने मंडी में घटिया प्रबंध का लगाया आरोप

भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर की बैठक भाई महा सिंह दीवान हाल में जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:18 AM (IST)
भाकियू ने मंडी में घटिया प्रबंध का लगाया आरोप
भाकियू ने मंडी में घटिया प्रबंध का लगाया आरोप

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर की बैठक भाई महा सिंह दीवान हाल में जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान किसानी मसलों पर विचार किया गया। किसानों ने कहा कि अनाज मंडियों में सरकारी खरीद के घटिया प्रबंध हैं। जबकि मंडियों में खरीददारी कंप्यूटर कांटे से खरीद नहीं की जा रही है। किसानों ने नरमे की खरीद सीसीआई की ओर से करने, अनाज मंडी की चारदीवारी करने व गेटों का प्रबंध करने, किसानों की फसल की अदायगी सीधी चेक से करने, गोसेस वसूल करने वाली नगर कौंसिल से लावारिस पशुओं का हल करने, 300 रुपये प्रति क्विटल मुआवजा देने की मांग की। किसानों ने कहा कि यदि लावारिस पशुओं के कारण किसी किसान का कोई नुकसान होता है तो उसके लिए नगर कौंसिल जिम्मेदार होगी। इस मौके पर निर्मल सिंह, सुमंद सिंह, पूरण सिंह, गुरमेल सिंह, मलकीत सिंह, राजू सिंह, नानक सिंह, हरदयाल सिंह, भगवान सिंह, मोड़ा सिंह, बलदेव सिंह, गुरदेव सिंह, जसविदर सिंह, गुरदीप सिहं, इंदरजीत सिंह, खुशवंत सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी