एक दिसंबर तक एफसीआइ ने चावल लेना शुरु नहीं किया तो करेंगे भूख हड़ताल शुरु : बिटा बांसल

पंजाब राइस इंडस्ट्री एसोसिएशन के राज्य प्रधान भारत भूषण बिटा ने चावल की खरीद न होने पर रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 10:35 PM (IST)
एक दिसंबर तक एफसीआइ ने चावल लेना शुरु नहीं किया तो करेंगे भूख हड़ताल शुरु : बिटा बांसल
एक दिसंबर तक एफसीआइ ने चावल लेना शुरु नहीं किया तो करेंगे भूख हड़ताल शुरु : बिटा बांसल

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब राइस इंडस्ट्री एसोसिएशन के राज्य प्रधान भारत भूषण बिटा ने कहा कि राज्य सरकार की आपसी खींचतान का खमियाजा शेलर उद्योग को भुगतना पड़ रहा है। एफसीआइ ने अभी तक पंजाब के शेलरों से चावल लेना शुरू नहीं किया। एफसीआइ का कहना है कि कच्चा आढ़तिया किसान का पोर्टल तथा अपडेट करे। अनाज खरीद पोर्टल सरकार का बना हुआ है, जबकि पंजाब सरकार के पोर्टल पर 80 फीसद आढ़ती और किसान का डाटा अपडेट किया है। एफसीआइ को नया बहाना मिल गया है कि पीएफएमएस का डाटा अपडेट किया जाए, जबकि यह अपडेट करना इतनी जल्दी मुमकिन नहीं है। केंद्र सरकार नए कानूनों के तहत पंजाब की इंडस्ट्री पर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। पंजाब ने किसानों का दो लाख टन धान बीते दिन खरीद कर 4400 शेलरों में स्टोर कर दिया है जिसकी कीमत करीब 40 हजार करोड़ रुपये है। जब तक हम केंद्र पुल के साथ बनता चावला एफसीआई को नहीं देते तो पंजाब पर खर्चे का ब्याज लगता रहेगा। इस संबंध में सरकार कोई कार्रवाई करे।

बिटा बांसल ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वह निजी तौर पर इस मुद्दे पर विचार करते हुए केंद्र के साथ चावल लेने की बात करे। बिटा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक दिसंबर तक एफसीआई ने चावल लेना शुरु नहीं किया तो चंडीगढ़ में आरओ एफसीआई दफ्तर के सामने अनिश्चित कालीन समय तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बिटा ने कहा कि राज्य के हर जिले के दफ्तर के सामने धरने दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी