फर्जी खाते खुलवाकर सात लाख की ठगी

संवाद सूत्र, बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब) फर्जी खाते खुलवाकर व बैंक प्रबंधकों से मिलीभगत कर कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 07:03 PM (IST)
फर्जी खाते खुलवाकर सात लाख की ठगी
फर्जी खाते खुलवाकर सात लाख की ठगी

संवाद सूत्र, बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब)

फर्जी खाते खुलवाकर व बैंक प्रबंधकों से मिलीभगत कर करीब साढे सात लाख रुपये की ठगी करने के मामले में थाना बरीवाला पुलिस ने सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष, बैंक मैनेजर, कोषाध्यक्ष व पूर्व सचिव पर मामला दर्ज किया है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। गांव हरीके कलां निवासी जस¨वदर ¨सह ने पुलिस को दी शिकायत दी थी। जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने उक्त मामला दर्ज किया है।

जस¨वदर ¨सह ने बताया कि उनके गांव की दी हरीके कलां समाघ सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष जस¨वदर ¨सह ने पूर्व सचिव गुरनाम ¨सह, बैंक मैनेजर अ¨वदर ¨सह व कोषाध्यक्ष हरप्रीत ¨सह से मिलकर माई भागो स्कीम के अधीन 19 जाली महिलाओं के नाम पर प्रति महिला 25-25 हजार रुपये पास करवा लिए जोकि कुल राशि सात लाख 36 हजार रुपये 820 रुपये बनती है। बाद में तस्दीक करते समय पाया गया कि जिन नाम पर पैसा निकाला गया है उन नाम की महिलाएं तो हरीके कलां में मौजूद ही नहीं हैं। इसके अलावा इनकी ओर से एक ट्रैक्टर भी खरीद किया गया था। जिसकी आय अभी तक सोसायटी के खाते में जमा नहीं करवाई गई। ऐसा कर इन चारों लोगों ने सोसायटी के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है। जस¨वदर ¨सह की शिकायत पर थाना बरीवाला पुलिस ने जस¨वदर ¨सह सिद्धू प्रधान सहकारी सोसायटी हरीके कलां समाघ, गुरनाम ¨सह पूर्व सचिव सोसायटी, अ¨वदर ¨सह निवासी बल्लमगढ़ ब्रांच मैनेजर मंडी बरीवाला, हरप्रीत ¨सह निवासी मुक्तसर कैशियर पर मामला दर्ज किया है।

थाना बरीवाला के सब इंस्पेक्टर भु¨पद्र ¨सह ने बताया कि उनकी ओर से आरोपियों की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी