ऑनलाइन वन महोत्सव मनाया

डीएवी एडवर्डगंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा वन महोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:11 AM (IST)
ऑनलाइन वन महोत्सव मनाया
ऑनलाइन वन महोत्सव मनाया

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

डीएवी एडवर्डगंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यालय की प्राचार्या संध्या बठला के मार्गदर्शन में वन महोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन ही पर्यावरण को बचाने के लिए कविता उच्चारण, भाषण एवं पर्यावरण से संबंधित स्लोगन लिखकर अपनी धरा को बचाने का संदेश दिया। विद्यालय की प्राचार्या बठला एवं अध्यापकों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कर अपने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने घर में तथा अपने घर के आसपास पेड़ लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। दौरान विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में विभिन्न प्रकार के बूटे लगाए। विद्यालय की प्राचार्या ने अपने संदेश में कहा कि पेड़ धरती का गहना है तथा जीवन का आधार हैं । पेड़ों के बिना जीवन दुर्लभ है इसलिए हमें पेड़ अवश्य लगाने चाहिए । प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपने आसपास अवश्य लगाना चाहिए। जिससे वातावरण शुद्ध हो सके तथा लगाए गए पेड़ की तब तक सुरक्षा करनी चाहिए जब तक वह बड़ा ना हो जाए । पेड़ हमें फल , फूल , लकड़ी व अनमोल दवाइयां प्रदान करते हैं । यदि हमें अपने वजूद को बचाना है तो हमें पेड़ अवश्य लगाने चाहिए जिससे हमें शुद्ध हवा मिल सके।

chat bot
आपका साथी