कृषि आर्डिनेंस के खिलाफ किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

सीनियर नेता श्रृंगारा सिंह मान ने कहा कि खेती आर्डिनेंस के खिलाफ वह डटकर विरोध करेंगे तथा आर्डिनेंस को रद करवाकर ही रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:09 AM (IST)
कृषि आर्डिनेंस के खिलाफ किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
कृषि आर्डिनेंस के खिलाफ किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

संवाद सूत्र, लंबी, (श्री मुक्तसर साहिब) : मोदी सरकार के हितैषी बादल परिवार के घर के सामने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की अगुआई में खेती आर्डिनेंस के खिलाफ लगाए गए मोर्चे के छठे दिन कार्यकारणी के महासचिव हरजिदर कौर बिदू तथा सीनियर नेता श्रृंगारा सिंह मान ने कहा कि खेती आर्डिनेंस के खिलाफ वह डटकर विरोध करेंगे तथा आर्डिनेंस को रद करवाकर ही रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। एक तरफ सरकार अपने आप को किसानों का हितैषी बता रही है। वहीं दूसरी तरफ वह किसानों की किसानी को समाप्त करने के लिए आर्डिनेंस पास करवा रही है। उन्होंने कहा कि आर्डिनेंस पास होने से किसानों के साथ-साथ किसानी के साथ जुड़े अन्य लोग भी बेरोजगार हो जाएंगे, मंडीकरण बर्बाद हो जाएगी। सरकार मंडी की करोड़ों की जगह को कोड़ियों के रेट में बेच देगी। उन्होंने किसानों तथा अन्य जत्थेबंदियों से अपील की है कि वह किसानी को बचाने के लिए उनका सहयोग करें। धरने को नौजवान किसान नेता राजविदर सिंह, अजयपाल सिंह, अमरजीत सिंह, हरजिदर सिंह, सतपाल सिंह, हरबंस सिंह, अध्यापक नेता दिग्विजय पाल शर्मा, सुखविदर सुखी, खेत मजदूर नेता काला सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर कैप्टन सरकार द्वारा किसान-मजदूर, पुरुष व महिलाओं को जाली पेंशन लेने के नाम पर हजारों रुपये वापस करने संबंधी भेजे जा रहे धमकी भरे नोटिसों को तुरंत वापस लेने की मांग की।

chat bot
आपका साथी