आठ घंटे बिजली के लिए धूप में सड़क पर बैठे किसान

गांव सराएनागा की पीएसपीसीएल के खिलाफ स्टेट हाईवे के किनारे सड़क पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:35 PM (IST)
आठ घंटे बिजली के लिए धूप में सड़क पर बैठे किसान
आठ घंटे बिजली के लिए धूप में सड़क पर बैठे किसान

संवाद सूत्र, मंडी बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब): गांव सराएनागा की पीएसपीसीएल के खिलाफ स्टेट हाइवे पर धरना लगाकर रोड जाम किया। इस दौरान किसानों ने पीएसपीसीएल व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वीरवार को लगभग 10 बजे किरती किसान यूनियन, एकता सिद्धूपुर किसान यूनियन, गांव वडिग, झबेलवाली के किसानों ने पीएसपीसीएल पर आरोप लगाया कि किसानों की धान की फसल पानी के बिना सूख रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वायदा किया था कि किसानों को बिना किसी रुकावट की बिजली मिलेगी मगर लगातार कट लगाए जाने के कारण किसानों को समस्या हो रही है। किसानों द्वारा काफी बार विभाग को इस बारे में जानकारी भी दी। लेकिन विभाग द्वारा किसानों की बात को लगातार अनदेखा किया गया। जिसके चलते किसानों द्वारा सड़क पर जाम लगाकर विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। धरने पर थाना बरीवाला प्रभारी तथा डीएसपी एच हेमंत शर्मा तथा एसडीओ हरबंस सिंह मौके पर पहुंच गए। एसडीओ के आश्वासन के बाद किसानों ने लगभग दो घंटे बाद धरना उठा लिया।

इस मौके पर किरती किसान यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य जसविदर शर्मा, मोहन सिंह, गुरमेल सिंह, किसान यूनियन सिद्धपुर के वडिग इकाई के प्रधान दर्शन सिंह, किसान गुरप्रीत सिंह, तारा चंद जोशी, बिदरपाल जोशी व गांव के अन्य किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी