गुरु पर्व को समर्पित साइकिल यात्रा कन्याकुमारी रवाना

गुरुनानक देव जी के 550 साला गुरु पर्व को समर्पित मुक्तसर से कन्या कुमारी तक की साइकिल यात्रा शुरु की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:10 AM (IST)
गुरु पर्व को समर्पित साइकिल यात्रा कन्याकुमारी रवाना
गुरु पर्व को समर्पित साइकिल यात्रा कन्याकुमारी रवाना

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गुरुनानक देव जी के 550 साला गुरु पर्व को समर्पित मुक्तसर से कन्या कुमारी तक की साइकिल यात्रा शुरु की गई। पुलिस विभाग तथा जिला ओलपिक एसोसिएशन के सहयोग से तीन हजार किलोमीटर इस साइकिल यात्रा में पंजाब पुलिस के दो कर्मचारी गए है, जो समूचे रास्ते में लोगों को श्री गुरुनानक देव जी संबंधी शिक्षा देंगे। हिदी तथा अंग्रेजी में प्रकाशित गुरु जी से संबंधित समग्री भी बांटेंगे। इस यात्रा को एसपीएच गुरमेल सिंह धालीवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा आठ राज्यों में से निकलेगी। इस यात्रा में सिपाही समनदीप कुमार तथा गुरसेवक सिंह ने तीन हजार किलोमीटर के करीब साइकिल चलायेंगे। इस यात्रा दौरान इनके यात्रा लोगों को भाईचारे तथा शांति का संदेश देंगे लोगों को नशों से दूर रहने का संदेश भी दिया जाएगा। इस मौके पर डएसपीएच हिना गुप्ता तथा लाइन अधिकारी हाकम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी