ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेटों को बांटे प्रमाणपत्र

डीएवी कालेज में 20 पंजाब बटालियन के कमांडर कर्नल जेवी सिंह की अगुआई में कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:52 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:52 PM (IST)
ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेटों को बांटे प्रमाणपत्र
ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेटों को बांटे प्रमाणपत्र

संवाद सूत्र, मलोट श्री मुक्तसर साहिब : डीएवी कालेज में 20 पंजाब बटालियन के कमांडर कर्नल जेवी सिंह की अगुआई में चल रहे पांच दिवयीय एनसीसी ट्रेनिग कैंप के तीसरे दिन वीरवार को कैड्ेटों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वीरवार को बटालियन के एडम अधिकारी कर्नल कुलबीर सिंह डूडी ने कैंप के दौरान चल रही गतिविधियां का जायजा लिया और सेना के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने एनसीसी के इतिहास बारे में कैडेट्स को बताया। कर्नल डूडी ने कैड्टों का ड्रिल टेस्ट भी लिया और उनको उनकी खामियों के बारे भी अवगत करवाया गया। कालेज के प्रिसिपल डा. एकता खोसला ने परीक्षा में हाजिर होने वाले कैड्टों को कैंप प्रमाणपत्र बांटे।

chat bot
आपका साथी