पौधरोपण के लिए किया प्रेरित

डीएवी स्कूल में प्रिसिपल संध्या बठला की अगुआई में प्री प्राइमरी के बच्चों का समागम का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 03:58 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 03:58 PM (IST)
पौधरोपण के लिए किया प्रेरित
पौधरोपण के लिए किया प्रेरित

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

डीएवी स्कूल में प्रिसिपल संध्या बठला की अगुआई में प्री प्राइमरी के बच्चों का समागम का आयोजन करवाया गया। बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, वातावरण को साफ सुथरा रखो, ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करो। दहेज न लेना आदि का संदेश देते हुए बहुत ही सुंदर पेशकारी की।

निर्णायक की भूमिका लविग लिटिल प्लेवे स्कूल की प्रिसिपल मीना अरोड़ा तथा शिक्षक पूनम मककड़ ने बखूबी निभाई। प्रिसिपल बठला ने मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के समय हमको बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना चाहिए तथा बुरे अच्छे फर्क के बारे बताना चाहिए ताकि आने वाले समय में अच्छा नागरिक बनकर देश की तरक्की में अपना अहम योगदान डाल सके। इस मौके पर प्रिसिपल बठला ने शानदार पेशकारी करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर शिक्षक बलविदर तनेजा, सीमा मक्कड़, रसमी मक्कड़ के अलावा बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी