रैली निकाल नशे के खिलाफ किया जागरूक

मिमिट कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशों के खिलाफ लोगों को जागरुक करते हुए नशा न करने के लिए जागरुकता रैली निकाली। संस्था के डायरेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि एनसीसी के इंचार्ज अजय शमियाल प्रेम लता की अगुवाई में विद्यार्थियों के नशों के खिलाफ जागरुकता रैली निकाल कर पुडा कॉलोनी निवासियों को किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए जागरुक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 06:33 AM (IST)
रैली निकाल नशे के खिलाफ किया जागरूक
रैली निकाल नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

मिमिट कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए नशा न करने के लिए रैली निकाली। संस्था के डायरेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि एनसीसी के इंचार्ज अजय शमियाल, प्रेम लता की अगुवाई में विद्यार्थियों के नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाल कर पुडा कॉलोनी निवासियों को किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए जागरूक किया।

डायरेक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि नशों के कारण घरों के घर तबाह हो रहे है तथा नशा किसी भी व्यक्ति को नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ओर लोगों को भी नशा करने के लिए रोकना चाहिए। नशा करने वाले व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है जिससे की वह ऐसा कार्य कर बैठता है जिसे उसे नहीं करना चाहिए। प्रेम लता ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति को समझाकर उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर हरमिद्र सिंह तथा प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी