पौष्टिक आहार लेने के लिए किया प्रेरित

विभिन्न गांवों में सेमिनार जागरुकता तथा सेहत चेकअप कैंप लगाए जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:06 PM (IST)
पौष्टिक आहार लेने के लिए किया प्रेरित
पौष्टिक आहार लेने के लिए किया प्रेरित

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

भारत सरकार द्वारा एक से 30 सितंबर तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत समाजिक सुरक्षा, स्त्री बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओें, बच्चों तथा किशोरियों को जागरूक करने लिए विभिन्न गांवों में सेमिनार, जागरुकता तथा सेहत चेकअप कैंप लगाए जा रहे हैं।

जिले में जिला प्रोग्राम अधिकारी रतनदीप संधू तथा सीडीपी ब्लॉक मलोट गुरजीत कौर के अनुसार आंगनबाड़ी सेंटरों में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। गांव कर्म पट्टी व तरखानवाला के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपरवाइजर जसपाल कौर द्वारा बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा समय में लड़कियां तथा महिलाओं में आवश्यक तत्वों की कमी के लक्षण स्पष्ट रुप में उभर कर सामने आ रहे है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी विभाग द्वारा अदा की गई।

इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर हरदीश कौर, मनदीप कौर, वीरपाल कौर, परमजीत कौर, हरमेल कौर, परमजीत कौर, भी उपस्थित थे। इसके अलावा गांव मिड्डा में भी सुपरवाइजर राजवंत कौर की अगुवाई में पांच साल तक के बच्चों का वजन व कद भी चेक किया गया।

इस मौके पर प्रवीन चावला, मनप्रीत कौर, स्वर्णजीत कौर, अंकिता मदान, नरिदर कौर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी