डेरा सच्चा सौदा की संगत ने इलाज के लिए दिया 25 हजार का चेक

डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों के लिए हर प्रकार से किए जा रहे सहयोग के तहत रविवार को एक जरूरतमंद के ईलाज के लिए 25 हजार रूपये का चेक भेंट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:31 PM (IST)
डेरा सच्चा सौदा की संगत ने इलाज के लिए दिया 25 हजार का चेक
डेरा सच्चा सौदा की संगत ने इलाज के लिए दिया 25 हजार का चेक

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों के लिए हर प्रकार से किए जा रहे सहयोग के तहत रविवार को एक जरूरतमंद के ईलाज के लिए 25 हजार रूपये का चेक भेंट किया गया। इस बारे में जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार रमेश ठकराल इंसा, सतपाल, शंभु व शहरी भंगीदास विकास कामरा इंसा ने बताया कि डेरे की संगत द्वारा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में सहयोग, जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी में सहयोग व इसके इलावा जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाकर देने ओर प्रत्येक माह राशन वितरित कर मदद के इलावा जहां ओर भी सैकड़ों मानवता भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। वहीं इसी कड़ी के अतरगर्त संगत ने एक जरूरतंद परिवार कृष्ण लाल इंसा निवासी वार्ड 13 सतनाम नगर, ज•ादीक दानेवाला चौक के चल रहे ईलाज के लिए उसे 25 हजार रुपये का चैक देकर आर्थिक मदद की। सेवादारों ने बताया कि पूजनीय गुरू जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए संगत द्वारा 135 मानवता भलाई कार्यो में बढ़चढ़कर सहयोग दिया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद परिवारों की मदद की जा सके। इस मौके पर बिशंबर दास (शंभु) छाबड़ा, नीशू छाबड़ा व बब्बू छाबड़ा भी उपस्थित थे। -- मुक्तीसर संस्था ने 25 लड़कियों को ब्यूटी पार्लर किटें बांटी

श्री मुक्तसर साहिब : मुक्तिसर वेलफेयर क्लब की तरफ से संस्था एनजीओ के सहयोग से तिलक नगर गली नंबर दो वाल्मीकि धर्मशाला में चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर सेंटर की समाप्ति समारोह करवाया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर वार्ड के पार्षद भवनदीप कौर बराड़ पहुंची। मुक्तिसर वेलफेयर क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह छाबड़ा, शाम लाल, समाज सेवी तरसेम गोयल तथा डॉ. विजय बजाज ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सेंटर का पार्षद भवनदीप कौर ने रिबन काटकर स्वागत किया। संबोधन करते हुए शाम लाल न कहा कि हम हर छह माह दौरान 25 लड़कियों का बैच ब्यूटी पार्लर सेंटर में चलाया जाता है। इस दौरान जरूरतमंद लड़कियों को अनुभवी अध्यापक की तरफ से छह माह की ट्रेनिग दी जाती है। ट्रैनिग के बाद हर लड़की को एक सर्टिफिकेट तथा ब्यूटी पार्लर किट दी जाती है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य लड़कियों को उनके पैरों पर खड़ा करना है। ताकि वह अच्छी आमदन करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें । इस मौके पर अध्यापक सोनिया गिल, पुष्कर बराड़, सुखप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी