राम बाग में लगाए 20 पौधे

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा शहर में समाजसेवा के कार्यों का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 04:05 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 05:38 PM (IST)
राम बाग में लगाए 20 पौधे
राम बाग में लगाए 20 पौधे

संवाद मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

जागो ग्राहक जागो के तहत शहर निवासियों की मुश्किलों के हल के लिए राष्ट्रीय स्तरीय वेलफेयर एसोसिएशन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा शहर में समाजसेवा के कार्यों का सिलसिला जारी है। मलोट ब्रांच के प्रधान शगन लाल गोयल, जनरल सेक्रेटरी राकेश जैन ने बताया कि कुछ ही दिनों में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा तीन प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं। इसके तहत पहले जीटी रोड़ पुली के पास मजदूरों व संस्था के सदस्यों के सहयोग से एक नल लगवाया गया, रेलवे स्टेशन के पास बने पार्क की साफ सफाई व पौधों की संभाल की गई ओर इसके इलावा मंडी हरजी राम स्थित राम बाग में 20 पौधे भी लगाए गए ओर आने वाले दिनों में और भी पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शहर के पटेल नगर में संस्था का दफ्तर खुला हुआ है जहां लोग अपनी समस्या बता सकते हैं ओर इन लोगों की समस्या का हल प्रशासनिक अधिकारियों से पहल के आधार पर करवाया जाएगा।

इस मौके पर जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी कामरेड राम कृष्ण, सदस्य डॉ. रमेश कुमार, राकेश कुमार, प्रधान रिकू अनेजा, कैशियर सोहन लाल गुंबर, रतन लाल शर्मा, रिकू गुगलानी, मोहन लाल, डॉ. गुरजंट सिंह सेखों, कृष्ण लाल जाट, विजय गोयल, सुरिन्द्र भठेजा, बल राम, सुखमिद्र पटवारी, अशोक कुमार व संजीव बिला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी