श्री दरबार साहिब में चढ़ा 39 लाख चढ़ावा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब चालीस मुक्तों की याद में लगने वाले मेला माघी इस बार बीते वर्ष के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 04:59 PM (IST)
श्री दरबार साहिब में चढ़ा 39 लाख चढ़ावा
श्री दरबार साहिब में चढ़ा 39 लाख चढ़ावा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

चालीस मुक्तों की याद में लगने वाले मेला माघी इस बार बीते वर्ष के मुकाबले अधिक संगत नतमस्तक होने के लिए पहुंची। इसका अंदाजा श्री दरबार साहिब में संगत की ओर से चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे से लगाया जा सकता है। बीते वर्ष जहां करीब 33 लाख रुपये चढ़ावा एकत्रित हुआ था। वहीं इस बार 39 लाख तीन हजार 900 रुपये चढ़ावा चढ़ा। श्री दरबार साहिब के मैनेजर बलदेव ¨सह ने बताया कि इस बार कांफ्रेंस न होने के कारण श्री दरबार साहिब में श्रद्धालु अधिक संख्या में आए थे।

चालीस मुक्तो की याद में लगने वाले मेला माघी पर यह राशि तीन दिन की ही गिनी जाती है। जिसमें 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक जो संगत आकर माथा टेकती है उस राशि को ही इसमें शामिल किया जाता है। विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित हुई यह राशि बीते वर्ष के मुकाबले अधिक रही है। हालांकि बीते वर्ष करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा था। इस राशि के हिसाब से तो लगता है कि इस बार यह संख्या उससे बढ़ चुकी है।

chat bot
आपका साथी