श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण

श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव को समर्पित एसोसिएशन द्वारा 670 पौधे लगाए जा चुके है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:29 AM (IST)
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव को समर्पित सोशल वर्कर एसोसिएशन पंजाब द्वारा 550 पौधे लगाने का रखा टीचा को पर करते हुए अबतक एसोसिएशन द्वारा 670 पौधे लगाए जा चुके है। सह पौधे गांव के बस स्टैंड से बठिडा तिकौनी चौक तक लगाए जा रहे हों। एसोसिएशन के प्रधान गुरशमिदर सिंह ने बताया कि वातावरण को बचाने लिए तीन अगस्त से चलाई मुहिम के दौरान पौधों की देखभाल का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिस लिए सबसे पहले पौधों की रखवाली लिए कंडियाली तार भी लगाई गई है ताकि कोई लावारिस पशु इन पौधों को न खाएं। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था द्वारा पंजाब के विभिन्न हिस्सों में रक्तदान कैंप भी लगाए जाते है। इस मौके पर दविदर सिंह, सुखदीप सिंह, अमरीक सिंह, दविदर सिंह गोरा, सुखचैन सिंह, पवन कुमार, हरजिदर सिंह, राजबीर सिंह आदि ने बताया कि शुक्रवार को करीब एक सौ पौधे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी