धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करेगा विहिप

वैश्विक महामारी के कारण लगभग 72 दिनों से लॉकडाउन के कारण बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:15 AM (IST)
धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करेगा विहिप
धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करेगा विहिप

संवाद सहयोगी, मोगा : वैश्विक महामारी के कारण लगभग 72 दिनों से लॉकडाउन के कारण बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार के आदेशों से आठ जून को खुलने की आस है। श्रद्धा के साथ साथ सतर्कता भी जरूरी रहेगी। इसको लेकर विश्व हिदू परिषद, श्री महेश गोधाम, बजरंग दल ने शहर के मुख्य मंदिरों, धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों व धार्मिक स्थलों क प्रबंधकों के सहयोग से मुख्य द्वारों,सत्संग हाल व अन्य स्थानों को सैनिटाइज किया जाएगा। बजरंग दल के विभाग संयोजक जितेश शर्मा, उप-प्रधान श्रीम शर्मा, विहिप श्री महेश गोधाम के सेवादार मनोज अरोड़ा ने कहा कि मंदिरों को सैनिटाइज करना तो बहुत आवश्यक है, क्योंकि मंदिरों में घंटे-घंटियां बहुत लगे होते हैं। सैनिटाइजेशन कार्य की शुरुआत छह जून से शिवाला मंदिर एवं भारत माता मंदिर से की जाएगी। मंदिर में आने वाले भक्तों से भी यह अपील की जाती है कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले और पूजा पाठ करने के पश्चात अपने हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें और मास्क से अपने मुंह को ढक कर रखें । मंदिरों में भी किसी ना किसी की ड्यूटी लगाई जाएगी सैनिटाइज करने की एवं मास्क वितरण करने की । फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखना भी अति आवश्यक होगा । उन्होंने बताया कि अब तक बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, महेश गोधाम द्वारा लॉकडाउन दौरान मोगा शहर के 26 वार्डो, सभी बड़े-छोटे शमशान घाट, सभी बैंक के अंदर और बाहर, समस्त एटीएम , मोगा बस स्टैंड, प्रवासी मजदूरों को भेजने वाली बसों , पुलिस स्टेशन ,डीएसपी ऑफिस, सब-जेल, अस्थाई जेल, पार्क, गरीब बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों, पुलिस नाकों, शिक्षक संस्थान, पटवार खाना, आर्मी कंटीन सभी को कई बार सैनिटाइज किया जा चुका है। अब धार्मिक स्थलों का कार्य आरंभ होगा जो निरंतर जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी