नछत्तर सिंह टीचर कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें बंद से परेशानी

मोगा वार्ड 26 स्थित नछत्तर सिंह टीचर कॉलोनी की गलियों में स्ट्रीट लाइटें बंद होने से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:14 AM (IST)
नछत्तर सिंह टीचर कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें बंद से परेशानी
नछत्तर सिंह टीचर कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें बंद से परेशानी

राज कुमार राजू, मोगा

वार्ड 26 स्थित नछत्तर सिंह टीचर कॉलोनी की गलियों में समुचित विकास कार्य न होने से लोगों में गुस्सा व्याप्त है। उनका कहना है कि वार्ड में लगी अधिकतर स्ट्रीट लाइटों के बंद रहने के कारण वार्ड में अंधेरा छाया रहता है। वहीं ऐसे में कुछ शरारती लोग अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों के घरों में ईट-पत्थर तक फेंक चुके हैं। इतना ही नहीं कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का भी सुचारू प्रबंध नहीं है। ऐसे में बारिश में जहरीले जीव जंतु घरों में आ जाते हैं। उन्होंने निगम से मांग की है कि उनकी उक्त समस्या का समाधान किया जाए।

इस बारे में अरूण कुमार, राज कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि उनकी गली में निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। जिसके कारण उनकी गली में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। यही नहीं गली उबड़-खाबड़ व कच्ची है । जिसके कारण रात को उन्हें कई बार ठोकर भी लग जाती हैं ।

उधर, राजीव कुमार व संदीप सिंह ने कहा कि उनके इलाके में बारिश के दिनों में पानी का जलभराव हो जाता है। ऐसे में उनको घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस बारे में वार्ड पार्षद को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इसके अलावा वार्ड की सड़कों के किनारे घासफूस व झाड़ियां उगी हुई हैं। ऐसे में कई बार जहरीले जीव जंतु लोगों के घरों में भी घुस चुके हैं।

इलाका वासी एडवोकेट कुलविदर शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड में जहां विकास कार्य नहीं हुए हैं। वहीं नछत्तर सिंह टीचर कॉलोनी में सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नगर निगम का कोई भी कर्मी काम नहीं करता है।

-------------

बंद लाइटें होंगी चालू : जेई

उधर, इस बारे में नगर निगम के जेई पवनप्रीत का कहना है कि आगामी दिनों में वार्ड में खराब व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू कर दिया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर पूरे शहर के वार्डो में काम चालू हो चुका है। इसके अलावा कोटकपूरा बाईपास पर नई एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं। आगामी दिनों में पूरा कोटकपूरा रोड रोशन हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी