लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार कर सात बाइक, 10 मोबाइल लिए कब्जे में

फोटो-55 कोर्ट से आरोपितों को पुलिस ने लिया दो दिन के रिमांड पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:23 AM (IST)
लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार कर सात बाइक, 10 मोबाइल लिए कब्जे में
लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार कर सात बाइक, 10 मोबाइल लिए कब्जे में

संवाद सूत्र, मोगा : थाना सिटी पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर जगतार सिंह, सहायक थानेदार पहाड़ा सिंह ने नाकाबंदी के दौरान लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन नौजवानों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से लूट की आठ मोटरसाइकिलें व 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में थाना सिटी-1 में मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी सिटी कुलजिदर सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर जगतार सिंह, सहायक थानेदार पहाड़ा सिंह पुलिस पार्टी समेत जीरा रोड पर गश्त थे इसी दौरान पुलिस ने नाका लगाकर जीरा रोड पर रवीन्द्र कुमार उर्फ लड्डू, भगवान सिंह, लखविंदर सिंह निवासी जीरा को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल नंबर पीबी जे 05 ए 6105 कब्जे में ले ली।

डीएसपी सिटी ने बताया कि कुलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले उन्होंने मोगा शहर, लुधियाना, •ाीरा, फिरो•ापुर, मक्खू, मल्लांवाला, तलवंडी भाई आदि शहरों में मोटरसाईकिल, मोबाइल फोन व महिलाओं के पर्स छीनने की वारदातों को अंजाम दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट की छह और मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि आरोपित लूट का सामान लंडेके के नजदीक बेअबाद कमरों में रखते थे। समय समय पर स्थान भी बदलते रहते थे। मोटरसाइकिलों को खोल कर अलग अलग पा‌र्ट्स भी बेचते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ 379, 411 आईपीसी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी