सरकार की अनदेखी से किसानों की हो रही दुर्दशा : जैमलवाला

मोगा : नेचर पार्क में वीरवार को भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल की बैठक जसवंत ¨सह जैमलवाला की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:24 PM (IST)
सरकार की अनदेखी से किसानों की हो रही दुर्दशा : जैमलवाला
सरकार की अनदेखी से किसानों की हो रही दुर्दशा : जैमलवाला

संवाद सहयोगी, मोगा : नेचर पार्क में वीरवार को भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल की बैठक जसवंत ¨सह जैमलवाला की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में जिला महासचिव जगतार ¨सह चोटियां खुर्द, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरत ¨सह कादरवाला, प्रीतम ¨सह बाघापुराना उपाध्यक्ष पंजाब, सूरत ¨सह ब्रह्मके तथा मोहन ¨सह जींदड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते जसवंत ¨सह जैमलवाला ने कहा कि सरकार द्वारा धान की बिजाई देरी से करवाने से किसानों के धान का झाड़ कम हुआ तथा नमी अधिक है। इस कारण किसानों की मंडियों में हालत बहुत दयनीय बनी हुई है। किसानों को धान को एक क्विंटल पीछे तीन से पांच किलो कट लगाकर जो लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में तेल की कीमतें कम हैं, उसी तरह पंजाब सरकार को भी तेल की कीमतें कम करनी चाहिए, ताकि तेल की महंगाई पर नकेल डाली जा सकें। किसान जत्थेबंदी मांग करती है कि केन्द्र सरकार डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट अनुसार गेहूं का भाव दें, ताकि किसान की आमदनी बढ़ सकें। उन्होंने जिला प्रशासन से अवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू करने की मांग की। इस बैठक में कुलवंत ¨सह लोहारा वित्त सचिव मोगा, निर्मल ¨सह कालिये वाला ब्लाक अध्यक्ष-2, चरणजीत ¨सह कालिये वाला, मंजीत ¨सह खोटे ब्लाक अध्यक्ष निहाल¨सह वाला, मेजर ¨सह सद्दा ¨सह वाला, पाल ¨सह घलकलां बाबा फरीद, जरनैल ¨सह तखानवध, दर्शन ¨सह, महेन्द्र ¨सह, ¨जदर ¨सह, चंद ¨सह जैमलवाला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी