कराधान विभाग ने कराया वेबिनार

मोगा फेसलेस एसेसमेंट्स तथा टैक्स अदा करने वाले चार्टर में इनकम टैक्स विभाग ने अपनी प्रक्रियाओं में हाल ही में एक बदलाव लाया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 06:11 AM (IST)
कराधान विभाग ने कराया वेबिनार
कराधान विभाग ने कराया वेबिनार

संवाद सहयोगी, मोगा

फेसलेस एसेसमेंट्स तथा टैक्स अदा करने वाले चार्टर में इनकम टैक्स विभाग ने अपनी प्रक्रियाओं में हाल ही में एक बदलाव लाया था। इन नई योजनाओं के विवरण व टैक्स भुगतान करने वालों के लिए कराधान विभाग मोगा रेंज द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान एचएस ढिल्लों एडीशनल कमिश्नर ने बताया कि निराधार मूल्यांकनों व अपीलों की प्रक्रिया कैसे काम करेगी। साथ ही उक्त टैक्स दाता तथा विभाग के बीच इंटरफेस को अधिक टेक्नोलॉजी द्वारा संचालिक व उपभोक्ता के अनुकूल बनाएगी। इससे विभाग में भ्रष्टाचार भी खत्म होगा। उन्होंने टैक्सदाताओं से अपील की है कि वे अपने प्रश्नों को आगे लाएं, ताकि भविष्य में और ऐसे वेबिनार लगाकर उनका हल किया जा सके।

chat bot
आपका साथी