छात्रों को कुष्ठ के खिलाफ किया जागरूक

जिला कुष्ट निवारण सोसायटी की ओर से सेहत विभाग के सहयोग से मंगलवार को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल तलवंडी भंगेरिया से कुष्ठ विरोधी जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 06:56 PM (IST)
छात्रों को कुष्ठ के खिलाफ किया जागरूक
छात्रों को कुष्ठ के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला कुष्ट निवारण सोसायटी की ओर से सेहत विभाग के सहयोग से मंगलवार को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल तलवंडी भंगेरिया से कुष्ठ विरोधी जागरूकता रैली निकाली गई।

इस मौके पर डॉ. जसप्रीत कौर व प्रिसिपल खुशवंत सिंह ने समूह स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान समूह विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए डॉ. जसप्रीत कौर चमड़ी रोगों के माहिर ने बताया कि कुष्ठ किसी पाप या किसी श्राप कारण नहीं होता, बल्कि यह अन्य रोगों की तरह एक कीटाणु से होता है। इस दौरान गुरप्रीत कौर नॉन मेडिकल सुपरवाइजर लैपरेसी सोसायटी ने बताया कि कुष्ठ रोगी अगर अपना इलाज जल्दी शुरू कर लें तो उनमें अंगहीनता नहीं होती तथा यह सारा इलाज सिविल अस्पताल में माहिरों द्वारा बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। इस मौके पर कुष्ठ रोग विरोधी जागरूकता नाटक भी पेश किया गया। इस मौके पर महेंद्रपाल लूंबा, कृष्णा शर्मा जिला शिक्षा एवं सूचना अफसर, अमृत शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी