बाघापुराना में दिया धरना

पंजाब बंद की कॉल को लेकर बाघापुराना में मिला जुला असर देखने को मिला। सबेरे बाजार आम दिनों की खुला रहा जबकि एसपी बलविदर सिंह डीएसपी जसपाल सिंह धामी व जसपाल सिंह व थाना प्रभारी कुलविदर सिंह हर तरह की स्थितिीसे निपटने के लिए चौंक पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:30 AM (IST)
बाघापुराना में दिया धरना
बाघापुराना में दिया धरना

संवाद सहयोगी, बाघापुराना : पंजाब बंद की कॉल को लेकर बाघापुराना में मिला जुला असर देखने को मिला। सबेरे बाजार आम दिनों की खुला रहा जबकि एसपी बलविदर सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह धामी व जसपाल सिंह व थाना प्रभारी कुलविदर सिंह हर तरह की स्थितिीसे निपटने के लिए चौंक पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 11 बजे के करीब सुरेंद्र शिदा वाइस चेयरमैन एससी सेल द्वारा अपने साथियों समेत पूरे कस्बे में लोगों को दुकानें बंद करने का आह्वान किया और करीब एक घंटे तक मेन शहीद भगत सिंह में धरना दिया। सुरेंद्र शिदा ने कहा कि तुगलकाबाद में घटी घटना घौर निदनीय है। यदि मंदिर का उसी जगह पर पुननिर्माण नहीं होता तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी