शराब पीने के बाद दुकानदार के साथ की मारपीट

। मोगा के होटल देव के नजदीक दुकान में चिकन पकौड़े बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने शराब के नशे में मारपीट कर घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:52 AM (IST)
शराब पीने के बाद दुकानदार के साथ की मारपीट
शराब पीने के बाद दुकानदार के साथ की मारपीट

संवाद सहयोगी ,मोगा

मोगा के होटल देव के नजदीक दुकान में चिकन पकौड़े बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने शराब के नशे में मारपीट कर घायल कर दिया।

सिविल अस्पताल में भर्ती नारायण वर्मा पुत्र रामशरण वर्मा निवासी चौक सेखां ने बताया कि वह होटल देव के नजदीक मीट-मछली का कारोबार करता है। शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था तो तीन लोग उसकी दुकान पर आए तथा चिकन पकौड़ा खाने के साथ शराब पीने लगे। बाद में उक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया और दुकान पर कब्जा करने की बात कही। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। घायल का आरोप है कि दुकान पर शहर के एक रसूखदार व्यक्ति कब्जा करना चाहता है। जबकि वह व्यक्ति उक्त दुकान का मालिक नहीं है, कुछ दिन पहले भी दुकान के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा कर घायल कर दिया था। अस्पताल के स्टाफ ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। जरूरतमंदों की सेवा के लिए बाबा जस्सा सिंह को दी राशि लगातार नौ वर्ष से गांव तख्तूपुरा व गांव रूमी के सेवादार बाबा जस्सा सिंह की ओर से अस्पतालों में मरीजों के लिए तथा वृद्ध आश्रम के लिए समूह संगत के सहयोग से तैयार खाने की सेवा निभाई जा रही है।

इसमें दाल-रोटी, दलिया, दाल-खिचड़ी, चाय दूध व बिस्कुट इत्यादि की सेवा रोजाना विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। इसी कड़ी के तहत पंजाब पुलिस के अफसर गुरमेज सिंह, साहिब सिंह, हरमेल लाल, राकेश कुमार, जसविदर सिंह, हरजिदर सिंह सारे थानेदार, सुखचैन सिंह रामूवालिया, लखवीर सिंह, सेम बराड़, अमन शर्मा, चमकौर सिंह भिडर, रजत अरोड़ा, अमन कंडा, गुरमीत सिंह ढिल्लों, हनी मंगा, हरजीत सिंह कंडा, अनूप गर्ग, पलविदर सिंह, सन्नी अरोड़ा, पवन शर्मा, साजन सिंह, व शहर वासियों के सहयोग से दान राशि एकत्रित कर सेवादार को दी गई। इस मौके पर बाबा जस्सा सिंह ने कहा कि यह सेवा लगातार नौ वर्ष से इसी तरह निभा रहे हैं, जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। इस अवसर पर संगत ने बाबा जस्सा सिंह व उनके साथियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी