पौधे लगाकर देखभाल का लिया प्रण

मोगा में रविवार को शहर की प्रमुख युवा सामाजिक संस्था स्माइल इंडिया एनजीओ ने शहर के अलग-अलग पार्कों में विभिन्न प्रकार के 50 पौधे लगाकर पौधारोपण किया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 05:36 PM (IST)
पौधे लगाकर देखभाल का लिया प्रण
पौधे लगाकर देखभाल का लिया प्रण

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा में रविवार को शहर की प्रमुख युवा सामाजिक संस्था स्माइल इंडिया एनजीओ ने शहर के अलग-अलग पार्कों में विभिन्न प्रकार के 50 पौधे लगाए।

इस मौके पर संस्था के प्रधान विक्रम सच्चर व चेयरमैन शिवम वशिष्ठ ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा आने वाले दिनों में शहर के अलग-अलग पार्कों व सड़कों किनारे पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं उनकी देखभाल भी संस्था द्वारा ही की जा रही है। उसी कड़ी के तहत संस्था की ओर से गत दिनों स्कूलों व पार्कों में पानी के लिए फिल्टर लगाए गए हैं, आगे भी सामाजिक सेवा को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मोगा की बाहरली ग्राउंड स्थित पार्क में पौधरोपण किया गया है। जिनकी आगामी दिनों में बाउंडरी की जाएगी। इस अवसर पर अर्शदीप ¨सह, राजन छाबड़ा, वरुण मित्तल, शुभम, पुनीत बांसल, राघव, हर्ष बांसल, सौरव बांसल, ¨टकू कन्या आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी