एसआइ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

नियमों का पालन करने से जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सकता है वहीं अवैध पार्किग भी जाम का मुख्य का कारण है। यह बात मोगा में नवनियुक्त ट्रैफिक प्रभारी एसआई कशमीर सिंह ने कही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:15 AM (IST)
एसआइ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
एसआइ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

संवाद सहयोगी, मोगा : नियमों का पालन करने से जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सकता है, वहीं अवैध पार्किग भी जाम का मुख्य का कारण है। यह बात मोगा में नवनियुक्त ट्रैफिक प्रभारी एसआई कशमीर सिंह ने कही है। उन्होंने शुक्रवार को मोगा के विभिन्न बाजारों में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा व श्याम लाल थापर चौक में एक ई रिक्शा भी जब्त भी किया।

इस मौके एसआइ कशमीर सिंह ने कहा कि शहर में ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा बेकाबू हो रही है, जिसके लिए हमें अपने वाहन पार्किंग स्थल पर लगाने चाहिए न कि सड़कों किनारे।

कशमीर सिंह ने कहा कि दिन क समय बाजार में फल व सब्जी बेचने वालों के रेहड़ी लगाने के कारण काफी हद जाम लग जाता है। उन्होंने रेहड़ी लगाने वाले लोगों को अपील की है कि वह सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक अपनी रेहडि़यों को मंडी में लगाए। शाम सात बजे के बाद दुकानें बंद होने के उपरांत वह बाजारों में अपनी रेहड़ी लगा सकते हैं। इसके अलावा बाजारों के दुकानदार भी अपनी दुकानों का सामान दुकानों के दायरे में सजाएं ,ताकि ट्रैफिक को प्रभावित न सके।

एसआई कशमीर सिंह ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जहां अपने स्टाफ को प्रेरित किया। वही समाजसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वह शहर की बिगड़ी व्यवस्था को सुचारू करने में अपना योगदान दें।

chat bot
आपका साथी