बेअंत सिंह के कातिलों को दी जाए फांसी : चोपड़ा

। शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ताओं की तरफ से राज्य भर में रोष रैली निकाली गई। मोगा में यह रैली सब्जी मंडी से शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 09:56 PM (IST)
बेअंत सिंह के कातिलों को दी जाए फांसी : चोपड़ा
बेअंत सिंह के कातिलों को दी जाए फांसी : चोपड़ा

संवाद सहयोगी,मोगा

शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ताओं की तरफ से राज्य भर में रोष रैली निकाली गई। मोगा में यह रैली सब्जी मंडी से शुरू हुई।

इस रैली की अध्यक्षता उत्तर भारत यूथ विंग के प्रभारी पंकज चोपड़ा ने की। रैली के दौरान शिवसैनिकों ने मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह के कातिलों को फांसी दिलाने की मांग की पंकज चोपड़ा ने कहा कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री के कातिलों की रिहाई शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी । पंकज अगर दोषियों को जल्द फांसी ना दी गई तो शिवसेना पंजाब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।

इस अवसर पर उत्तर भारत प्रमुख अश्वनी चोपड़ा,जिला चेयरमैन वरिदर सूद, यूथ विग महिला जिला प्रधान सुनीता, महिला विग जिला सचिव सुमन, महिला विग जिला उपप्रधान किरण,महिला विग जिला सलाहकार सुमिता, शहरी प्रधान महिला विग रजनी देवी,शहरी उपप्रधान महिला विग दर्शना, रीना, रीनू, पूर्व जिला चेयरमैन हरविदर सिंह, प्रदीप चोपड़ा ,मनी , सोनू ,कालू , और कई शिवसैनिक हाजिर थे। किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में आप ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला करनाल में किसानों पर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शहर के मेन चौक में मंगलवार को हरियाणा की खट्टर सरकार व केन्द्र सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।

आप के जिलाध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने कहा कि इस लाठीचार्ज के लिए हरियाणा सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। वहीं, केंद्र सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है। अमृतपाल सिंह सिद्धू हलका इंचार्ज बाघापुराना ने कहा कि लाठीचार्ज में एक किसान की मौत हुई है तथा 10 से ज्यादा किसान गंभीर घायल हुए हैं। जान गंवाने वाले किसान सुशील काजल के परिवार से हमदर्दी जताते हुए दविदरजीत सिंह लाडी ढोस, आप हलका इंचार्ज धर्मकोट ने कहा कि किसानों के बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा। लीगल सेल मोगा के अध्यक्ष जस्टिस जोरा सिंह ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ है। आप नेताओं ने लाठीचार्ज के आदेश देने वाले एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर अमन रखरा, दीपक समालसर, तेजेन्द्र बराड़, अवतार बंटी, नसीब बावा, सुखदीप धामी, मनप्रीत रिकू, डा. अमन अरोड़ा, दीप दारापुर, शैरी गिल, कमलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी