एसएफसी पब्लिक स्कूल में करवाए भाषण मुकाबले

। एसएफसी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने 73वां सेना दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:13 PM (IST)
एसएफसी पब्लिक स्कूल में करवाए भाषण मुकाबले
एसएफसी पब्लिक स्कूल में करवाए भाषण मुकाबले

संवाद सहयोगी,मोगा

एसएफसी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने 73वां सेना दिवस मनाया। इस संबंध में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय सेना के पहले चीफ कमांडर केएम करियप्पा को याद किया। इस मौके पर नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के भाषण मुकाबले करवाए गए। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जिदल व शीनम जिदल ने विद्यार्थियों को ज्ञान में बढ़ोत्तरी करने वाले ऐसे मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डायरेक्टर अभिषेक जिंदल और शीनम जिंदल ने मुकाबले में विजेता रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को इस तरह के मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। भक्ति कुंज में माघ महीने के उपलक्ष्य में लगाया भंडारा भक्ति कुंज में जगद्गुरुतम दिवस तथा माघ महीने के उपलक्ष्य में राधे राधे जी ठाकुर परिवार भक्ति कुंज की ओर से भंडारा लगाया गया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। विशेष रूप में वृंदावनधाम से पधारी भुवनेश्वरी देवी ने कहा कि आज ही के दिन जगदगुरु किरपालु जी महाराज को जगदगुरु की उपाधि मिली थी। इसलिए यह दिन जगद्गुरुतम दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि माघ का महीना पुण्य दान के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि यह मानस रूपी चोला हमें पुण्य कर्मों से प्राप्त हुआ है। इसलिए हमें अधिक से अधिक प्रभु की भक्ति उसके नाम का सिमरन करना चाहिए। मानवता की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर हुकमचंद, यशपाल पाली, नवीन कुमार, राकेश वर्मा, रजनीश अरोड़ा,वनीत बांसल, ओमप्रकाश, संजीव कुमार,सिमरन वर्मा, महक, बिदु रानी,सपना बांसल, अनिता अरोड़ा,दर्शन,अनिता वर्मा,सुधीर कोहली सूद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी