संत मोहन दास स्कूल में मनाया विश्व शांति दिवस

मोगा : संत मोहन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वि‌र्श्व शांति दिवस मनाया गया। समागम को संबोधित करते चेयरमैन राज थापर ने कहा कि 21 सितंबर आपसी भाईचारा सांझ तथा विश्व शांति दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:43 PM (IST)
संत मोहन दास स्कूल में मनाया विश्व शांति दिवस
संत मोहन दास स्कूल में मनाया विश्व शांति दिवस

संवाद सहयोगी, मोगा : संत मोहन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वि‌र्श्व शांति दिवस मनाया गया। समागम को संबोधित करते चेयरमैन राज थापर ने कहा कि 21 सितंबर आपसी भाईचारा सांझ तथा विश्व शांति दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

संस्था के डायरेक्टर संदीप थापर ने विद्यार्थियों से अपने विचार संयुक्त करते हुए कहा कि यह दिन पूरे विश्व में शांति के आदर्शो को मजबूत करने के लिए सर्मपित है। इस अवसर पर ¨प्रसिपल मंजीत कौर, कोआर्डिनेटर हरचरण ¨सह, परोपकार ¨सह, बलकार ¨सह, मोहन ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी