खाद बिक्रेताओं की दुकानों से भरे सैंपल

डॉ. गुरबख्श सिंह मुख्य कृषि अफसर नवांशहर की अगुआई में 15 अगस्त को जिला मोगा में खाद बिक्रेताओं की दुकानों से सैंपल भरे गए। चैकिग दौरान कुछ डीलर दुकानों बंद करके भाग गए। दुकानों को सील कर करके डिप्टी कमिश्नर मोगा को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 05:56 PM (IST)
खाद बिक्रेताओं की दुकानों से भरे सैंपल
खाद बिक्रेताओं की दुकानों से भरे सैंपल

संवाद सहयोगी, मोगा : डॉ. गुरबख्श सिंह मुख्य कृषि अफसर नवांशहर की अगुआई में 15 अगस्त को जिला मोगा में खाद बिक्रेताओं की दुकानों से सैंपल भरे गए। चैकिग दौरान कुछ डीलर दुकानों बंद करके भाग गए। दुकानों को सील कर करके डिप्टी कमिश्नर, मोगा को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

डिप्टी कमिशनर, मोगा की तरफ से तहसीलदार मोगा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जिन्होंने अपनी हाजिरी में कृषि आधिकारियों के साथ सील की दुकानों को खुलवाकर कार्रंवाई शुरू कर दी है। डॉ. जसविदर सिंह बराड़ ने कहा कि डीलर किसानों को सिर्फ मंजूरशुदा कीटनाशक व खादों की ही बिक्री करें। किसान खाद व दवाई खरीदने समय पक्का बिल जरूर लें।

chat bot
आपका साथी