श्री शिव साई मंदिर में की पूजा-अर्चना

मोगा मथुरा नगरी स्थित श्री शिव साई मंदिर में वीरवार सायं सरकारी आदेशों का पालन करते हुए करते साई बाबा की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भक्तों ने साई की पालकी निकाली और भजन गायन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:10 AM (IST)
श्री शिव साई मंदिर में की पूजा-अर्चना
श्री शिव साई मंदिर में की पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, मोगा

मथुरा नगरी स्थित श्री शिव साई मंदिर में वीरवार सायं सरकारी आदेशों का पालन करते हुए करते साई बाबा की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भक्तों ने साई की पालकी निकाली और भजन गायन किया।

पंडित नंद किशोर की अगुआई में साई बाबा का दूध, दही, गंगाजल, शहद आदि के पंचामृत से अभिषेक किया। साई बाबा को फूलों का हार पहनाकर श्रृंगार किया। वहीं भक्तों ने साई बाबा के दर्शन कर कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की। भक्तों ने साई चालीसा का पाठ किया।

इस दौरान पंडित नंद किशोर दुबे ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोग भयभीत हैं। इस तरह की महामारी समय-समय पर आती रहती है। ऐसे में हमें संयम से काम लेते हुए अपना व दूसरों का ध्यान रखना है। जितना भी हो सके घरों में प्रभु का सुमिरन करें। जरूरतमंदों की सेवा करके मानवता का हाथ बढ़ाएं। इस अवसर पर जोगिदर पाल पांडे, अमित कुमार, राकेश कुमार, उमेश सिगला, शक्ति बांसल, राज कुमार गांधी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी