पुरानी दाना मंडी के लोगों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

। वार्ड 38 में आती पुरानी दाना मंडी की दरपेश समस्याओं को लेकर दुकानदारों की ओर से विधायक डा. हरजोत कमल को मांगपत्र सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Dec 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 15 Dec 2021 05:18 PM (IST)
पुरानी दाना मंडी के लोगों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र
पुरानी दाना मंडी के लोगों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी,मोगा

वार्ड 38 में आती पुरानी दाना मंडी की दरपेश समस्याओं को लेकर दुकानदारों की ओर से विधायक डा. हरजोत कमल को मांगपत्र सौंपा गया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद साहिल अरोड़ा विशेष रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंडी के दुकानदारों व मोहल्ला वासियों व व्यापारियों राजीव मित्तल, सुबोध मित्तल, विनीत गर्ग, वैभव सिगला, कुलदीप कुमार नीटू, दीपांशु, गौरव बंसल, राकेश कुमार ने विधायक को बताया कि पुरानी दाना मंडी मोगा शहर का सेंटर प्वाइंट है। रोजाना दूर दराज गांवों, शहरों व कस्बों से लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए या अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए मंडी में आते हैं। लेकिन लंबे समय से मंडी में आ रही कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां सफाई का समुचित प्रबंध न होना, पार्किंग का सही ढंग से प्रयोग न होना, शराब व जुए के अड्डों का बने होने के कारण वे लोग खुद असुरक्षित महसूस करते हैं। मंडी में आने वाले आटो रिक्शा एक बड़ी समस्या है। सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक आटो चालक इधर-उधर घूमते रहते हैं तथा बहुत शोर करते हैं। इसलिए आटो वालों को कहीं ओर शिफ्ट किया जाए। कई महीने से मंडी की सफाई तक नहीं हुई। एक सफाई कर्मचारी की यहां पक्की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मंडी में एक गली जाती है, जो चैंबर रोड को जोड़ती है। यह गली पेशाब का घर बन चुकी है। रात को इस गली में शराब का अड्डा बन जाता है तथा हर जाने व आने वाले को समस्या आती है। इस गली में एक दीवार भी है जिसे हटाकर आवाजाही के लिए रास्ता बनाया जाए। रात के समय यहां पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। दुकानदारों व मोहल्ला निवासियों ने कहा कि उनकी मंडी में कई एंट्री गेट ऐसे हैं जिनमें दरवाजे नहीं हैं। मंडी में दुकानें व लोगों की रिहायश भी है जिनको सुरक्षित बनाने के लिए दरवाजे लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि मंडी में पार्किंग तो है, लेकिन उसका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, वे चाहते है कि पार्किंग की बाउंडरी करके इसके आसपास पौधे लगाकर सुंदर तथा साफ सुथरा माहौल बनाया जाए। पार्किंग का सही प्रयोग करने के लिए इसकी नगर निगम द्वारा अलाटमेंट की जाए, ताकि बाजार में ट्रैफिक की कोई समस्या न आए। ये सभी समस्याओं वे पार्षद व प्रशासन के ध्यान में ला चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस मौके पर विधायक डा. हरजोत कमल ने मांगपत्र लेते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का हल पहल के आधार पर जल्द से जल्द करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी