श्री दुर्गा सेवक मंडली ने किया मां का गुणगान

। स्थानीय वेदांत नगर में श्री चितपूर्णी दुर्गा माता मंदिर में श्री दुर्गा जनता सेवक भजन मंडली के सदस्यों ने मां की चौकी करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 09:42 PM (IST)
श्री दुर्गा सेवक मंडली ने किया मां का गुणगान
श्री दुर्गा सेवक मंडली ने किया मां का गुणगान

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय वेदांत नगर में श्री चितपूर्णी दुर्गा माता मंदिर में श्री दुर्गा जनता सेवक भजन मंडली के सदस्यों ने मां की चौकी करवाई।

इससे पहले मां के दरबार में मंडली के सदस्यों ने पूजन किया। दरबार में ज्योति प्रज्जवलित की गई। महंत विजय कुमार ने गणपति राखो मेरी लाज, पूर्ण कीजो मेरे काज ,गणेश वंदना कर पक्की भेटों का गायन किया । इसके उपरांत राजेश गांधी, संजय गर्ग ने मुझे अपने रंग विच रंगदे मां मेरिये, सोहना सजा तेरा द्वार भवानी, झंडे झूलन लाल मैया जी तेरे मंदिर में आदि भजनों का गायन किया। राजेश गांधी ने बताया कि मंडली द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। पंडित कृष्ण गौड़ ने कहा कि मां की भक्ति उनके नाम का संकीर्तन करने से हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर महंत विजय गर्ग,नरेश गोयल, राजेश गांधी,पंडित प्रदीप शर्मा, संजय गर्ग, रमन मेहता,परवीन सचदेवा के अलावा अन्य मौजूद थे। भक्तों ने किया हनुमान जी की महिमा का गुणगान स्थानीय श्री सनातन धर्म पाठशाला स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने बजरंग बली के दर्शन कर मंगल कामना की।

पंडित अरुण और पंडित पवन गौतम की अगुआई में समस्त श्रद्धालुओं ने ज्योति प्रज्जवलित कर पूजन किया। भक्तजनों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। गायकों ने दुनिया में देव हजारों हैं हनुमान तुम्हारा क्या कहना, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं..आदि भजनों का गुणगान कर भक्ति रस बिखेरा।

पंडित अरुण शुक्ला ने बताया कि हमें प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी कलयुग के देव है जो अपने भक्त की भक्ति पर प्रसन्न होकर उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण करते हैं। अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। उन पर आने वाले कष्टों का निवारण करते हैं। तभी इन्हे संकटमोचन कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह 100 वर्ष प्राचीन मंदिर है जिसमे हनुमान जी का अलग से मंदिर बना हुआ है। दूर-दूर से भक्त दर्शन को आते हैं और हनुमान जी को भोग लगाते हैं।

chat bot
आपका साथी