रैली निकाल दिया पराली न जलाने का संदेश

डिप्टी कमिशनर मोगा संदीप हंस की अध्यक्षात में मिशन तंदुरुस्त पंजाब व फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किसानों को पराली न जलाने व लोगों को दिवाली पर पटाखे न चलाने संबंधित जागरूक करने के लिए सहायक डायरेक्टर युवक सेवाओं मोगा जगदीश सिंह राही के नेतृत्व में सरकारी सी.सैकेडरी स्कूल लड़के बाघापुराना व संत बाबा भाग सिंह मेमोरियल ग‌र्ल्स सीसै स्कूल से जागरूकता रैलियां निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 07:49 PM (IST)
रैली निकाल दिया पराली न जलाने का संदेश
रैली निकाल दिया पराली न जलाने का संदेश

संवाद सहयोगी, मोगा : डिप्टी कमिशनर मोगा संदीप हंस की अध्यक्षात में मिशन तंदुरुस्त पंजाब व फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किसानों को पराली न जलाने व लोगों को दिवाली पर पटाखे न चलाने संबंधित जागरूक करने के लिए सहायक डायरेक्टर युवक सेवाओं, मोगा जगदीश सिंह राही के नेतृत्व में सरकारी सी.सैकेडरी स्कूल लड़के बाघापुराना व संत बाबा भाग सिंह मेमोरियल ग‌र्ल्स सीसै स्कूल से जागरूकता रैलियां निकाली गई।

प्रिसिपल संत बाबा भाग सिंह मेमोरियल ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुखानंद गुरजीत कौर ने बताया कि पराली न जलाने से खतरनाक गैसें पैदा होती हैं जो कि हवा में जा कर प्रदूषण में विस्तार करती हैं, जिससे गंभीर बीमारियां फैलती हैं। जगदीश सिंह राही ने कहा कि पराली जलाने के साथ जमीन का जैविक तत्व नष्ट हो जाता है। प्रदूषण के साथ वृक्षों, कीट पतंगों और पक्षियों का खात्मा होता है। उन्होंने लोगों को पटाखे रहित ग्रीन दीवाली मनाने की अपील की। इस मौके पर गुरजीत कौर, जसमेल कौर, निर्मल कौर प्रोग्राम अफसर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नवदीप कौर, इंद्रजीत सिंह प्रोग्राम अफसर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अशोक कुमार गोयल, करमजीत सिंह, जसविंदर सिंह व कुलवंत कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी