मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया रोष प्रदर्शन

वाल्मीकि कॉलोनी के पास स्थित चोखा पैलेस चौक पर कैप्टन अमरिदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब का पुतला फूंका गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 08:59 PM (IST)
मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया रोष प्रदर्शन
मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मोगा : वाल्मीकि कॉलोनी के पास स्थित चोखा पैलेस चौक पर कैप्टन अमरिदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब का पुतला फूंका गया। आदि धर्म समाज के अर्जुन कुमार सतगुरु भगत कबीर वेलफेयर सोसाइटी मोगा के प्रधान मंगत राम व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रधान अविनाश उजीनवाल ने नेतृत्व किया। अर्जुन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब सरकार की केबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने दलित समुदाय के छात्रों की पीएचडी व एग्जीक्यूटिव परीक्षा केवल चार मौके देने का प्रावधान करके संविधान की धारा 336(9)का खुला उल्लंघन किया है, प्रधान अर्जुन कुमार ने कहा कि कैप्टन सरकार ने 20 अक्टूबर 2009 में बने पंजाब स्टेट सिविल सर्विसेज नियम में बदलाव करके इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके तहत पीसीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा में बैठने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को केवल 4 मौके दिए जाएंगे जब कि अभी तक अनुसूचित जाति के परीक्षा में बैठने की छूट थी। उन्होंने बताया कि कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार ने चुपचाप तरीके से एससी वर्ग के लिए बड़ी नीतियों में बड़ा बदलाव कर दिया है, आदि धर्म समाज जल्द ही इस संबंध में सोमवार को डिप्टी कमिश्नर मोगा को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नाम पर एक मांगपत्र भेजा जाएगा। इसके बाद मांगपत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. राम शंकर कठेरिया और डायरेक्टर राजकुमार छानेना को भी दिया जाएगा। इस अवसर पर उपप्रधान राजीव कुमार टिकू, शिव कुमार भवनीया, साहिल उजीनवाल वाइस प्रधान अकाली दल एससी मोगा, मोहम्मद हबीब जिला प्रधान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच अल्पसंख्यक मोर्चा, सुरेंद्र शर्मा शहरी प्रधान विश्व हिदू शक्ति मोगा, दीपक कुमार, ओमप्रकाश डुलगच, मदन लाल, विक्की चावरिया, संदीप कुमार हाजिर थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी