अवैध खनन कर लाई जा रही रेत से भरी ट्राली जब्त, आरोपित फरार

। थाना धर्मकोट की पुलिस ने सतलुज दरिया से अवैध ढंग से खनन करके लाई जा रही रेत से भरी ट्राली-ट्रैक्टर को जब्त करते हुए फरार हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:35 PM (IST)
अवैध खनन कर लाई जा रही रेत  
से भरी ट्राली जब्त, आरोपित फरार
अवैध खनन कर लाई जा रही रेत से भरी ट्राली जब्त, आरोपित फरार

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना धर्मकोट की पुलिस ने सतलुज दरिया से अवैध ढंग से खनन करके लाई जा रही रेत से भरी ट्राली-ट्रैक्टर को जब्त करते हुए फरार हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार चरण सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ कस्बे में गश्त पर थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की कि गुरदेव सिंह उर्फ मसत निवासी गांव मंझली अपने ट्रैक्टर ट्राली पर सतलुज दरिया से रेत का अवैध खनन कर रेत चोरी करता है। उन्होंने रेत से भरी ट्राली व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने फरार हुए गुरदेव सिंह के खिलाफ अवैध खनन के आरोप में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्कूल की छात्राओं ने तैयार किए सुंदर स्लोगन माउंट लिटरा जी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस चेयरमैन अशोक गुप्ता, डायरेक्टर अनुज गुप्ता व डायरेक्टर गौरव गुप्ता के दिशा-निर्देशों पर मनाया गया।

इस मौके पर प्रिसिपल डा. निर्मल धारी ने कहा कि स्कूल की ओर से किशोरियों के महत्व को चिह्नित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया और उनके लिए अवसर खोलकर उनकी शक्ति और क्षमता की पहचान करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में किशोर लड़कियों की आवाज को बढ़ाना और सशक्त बनाना है। डा. निर्मल धारी ने कहा कि एक बालिका देश का गौरव और भविष्य है, अपनी बालिका को सशक्त बनाने का अर्थ है अपने भविष्य को सशक्त बनाना। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हमें बेटियों को वह अवसर देने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का अहसास करवाता है जो वह एक खुशहाल जीवन जीने के लायक हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से इस प्रकार की एक्टिविटी का आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी