शिव सैनिकों को किया नजरबंद, शाम को किया रिहा

शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्यों के जत्थे को पटियाला में मनाए जाने वाले जरनल अरुण श्रीधर वैद्य के शहीदी समागम में भाग लेने से पहले ही मोगा में डीएसपी सिटी परमजीत सिद्धू के आदेशों के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Aug 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:47 PM (IST)
शिव सैनिकों को किया नजरबंद, शाम को किया रिहा
शिव सैनिकों को किया नजरबंद, शाम को किया रिहा

संवाद सहयोगी, मोगा : शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्यों के जत्थे को पटियाला में मनाए जाने वाले जरनल अरुण श्रीधर वैद्य के शहीदी समागम में भाग लेने से पहले ही मोगा में डीएसपी सिटी परमजीत सिद्धू के आदेशों के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जत्थे की अगुवाई कर रहे शिवसेना प्रधान गणेश बंसल, मंगत राय मंगा, सुखपाल शर्मा आदि सदस्यों को गिरफ्तार करके गांव घल्लकलां स्थित सदर थाने में ले जाया कर नजर बंद किया गया । जिला प्रधान मंगत राय मंगा ने कहा कि पार्टी द्वारा पटियाला में पार्टी के मुख्य समागम में भाग लेने के लिए सुबह रवाना होना था, लेकिन पुलिस ने उनको सुबह रवानगी से पहले ही गिरफ्तार करके थाने में नजरबंद किया गया, पूरा दिन थाने में रखने के बाद पुलिस प्रशासन ने दोपहर तीन बजे रिहा किया । उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार के दौरान गुंडाराज पर नशे का कारोबार बढ़ रहा है। जिसका वह संघर्षपूर्ण जवाब देंगे। उन्होंने पंजाब में आए दिन हिदुओं की आवाज को कांग्रेस ने दबाया है तथा हिदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने में कांग्रेसी ने अपने चाल चली है।3

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी