लापरवाह हुए लोग, मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना भूले

न तो भीड़ वाले इलाकों में लोगों के चेहरों पर मास्क दिख रहे हैं न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 11:08 PM (IST)
लापरवाह हुए लोग, मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना भूले
लापरवाह हुए लोग, मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना भूले

राजकुमार राजू, मोगा

कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। कोरोना काल में शहरवासियों ने जिस प्रकार से नियमों का पालन किया था, अब वे उसे पूरी तरह से भूल चुके हैं। न तो भीड़ वाले इलाकों में लोगों के चेहरों पर मास्क दिख रहे हैं न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है।

सार्वजनिक स्थलों, दुकानों, धार्मिक स्थलों पर जहां कोरोना काल में हैंड सैनिटाइजर गेट पर ही मिल जाता था, अब वे भी दूर-दूर तक दिख नहीं रहा। उधर, कोरोना भले ही धीमी रफ्तार से चल रहा है लेकिन आंकड़े हर दिन बढ़ रहे हैं। जिले में अब तक कोरोना 96 लोगों की जान ले चुका है। यह लापरवाही गंभीर हो सकती है। लुधियाना या दूसरे शहरों में जिस तेजी के साथ कोरोना लौटा है। अगर लापरवाही नहीं छोड़ी तो यह आंकड़ा अपने शहर में भी तेजी से पैर पसार सकता है।

दैनिक जागरण की टीम ने रविवार को शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान ऐसा लगा मानो कोरोना अब शहर के लिए अतीत की बात हो चुका है। जबकि हेल्थ विभाग के आंकड़े बता रहे हैं, यह सच नहीं है। आज भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। अन्यथा इसके गंभीर नतीजे सामने आ सकते हैं। दैनिक जागरण की टीम ने जब रविवार को दोपहर बाद तीन बजे मेन बाजार, बस स्टेंड,सब्जी मंडी, पुरानी अनाज मंडी समेत शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया तो पाया कि शारीरिक दूरी के नियम का कहीं भी पालन नहीं हो रहा। कई जगह तो पैदल चल रहे लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बाग गली, सब्जी मंडी सहित अन्य इलाकों में एक साथ ई-रिक्शा, बाइक तथा अन्य वाहनों के आने से स्थिति बदतर होती जा रही है। आलम यह है कि मास्क तो आधे से ज्यादा चेहरों से गायब हो चुके हैं और शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी दिखाई नहीं दे रहा। बिना मास्क एकजुट बैठे नजर आए लोग

लाकडाउन के बाद छूट मिली तो अब लोग मास्क लगाना भूलते जा रहे हैं। किसी को परवाह ही नहीं कि कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश कैसे लड़ रहा है। महानगरों में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे। मेन बाजार में न दुकानदार और न ही ग्राहक मास्क लगा रहे हैं। सब्जी मंडी व पुरानी अनाज मंडी में लोग जहां खरीदारी करते नजर आए। वहीं कुछ स्थानों पर एकजुट होकर बिना मास्क के बैठे देखे गए।

21 जनवरी से 20 फरवरी तक का आंकड़ा

बता दें कि 21 जनवरी से 20 फरवरी तक एक महीने के भीतर जहां 17 फरवरी को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। वही 68 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

21 जनवरी को-10

22 जनवरी को-00

23 जनवरी को-00

24 जनवरी को-00

25 जनवरी को-00

26 जनवरी को-01

27 जनवरी को-07

28 जनवरी को-05

29 जनवरी को-00

30 जनवरी को-05

31 जनवरी को-00

1 फरवरी को-01

2 फरवरी को-02

3 फरवरी को-04

4 फरवरी को-00

5 फरवरी को-00

6 फरवरी को-03

7 फरवरी को-03

8 फरवरी को-02

9 फरवरी को-00

10 फरवरी को-03

11 फरवरी को-00

12 फरवरी को-01

13 फरवरी को-02

14 फरवरी को-00

15 फरवरी को-05

16 फरवरी को-02

17 फरवरी को-04

18 फरवरी को-01

19 फरवरी को-00

20 फरवरी को-07

21 फरवरी को-00

chat bot
आपका साथी