खस्ताहाल सड़कों पर लोगों ने किया प्रदर्शन

शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर मंगलवार को शहर की जनता का आक्रोश फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:08 PM (IST)
खस्ताहाल सड़कों पर लोगों ने किया प्रदर्शन
खस्ताहाल सड़कों पर लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मोगा : शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर मंगलवार को शहर की जनता का आक्रोश फूट पड़ा। मेन बाजार की सड़क के गड्ढे भरने के लिए लंबे समय से गांधीगीरी कर रही एंटी करप्शन अवेयरनेस आर्गनाइजेशन संस्था ने गुरप्रीत सिंह सचदेवा के नेतृत्व में संस्था के सदस्य सुबह जब मेन बाजार की सड़कों के गड्ढों को लेकर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन का पुतला फूंकने के लिए एकत्रित हुए तो देखते ही देखते मेन बाजार ही नहीं बल्कि रेलवे रोड, प्रताप रोड के दुकानदार व आम शहरवासी बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हो गए। दैनिक जागरण ने शहर की खस्ताहाल सड़कों का 22 अक्टूबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

लगातार हो रहे संघर्ष के चलते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेशइंदर सिंह निहालसिंह वाला खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के बीच आकर वादा किया कि इस मामले को लेकर पहले डीसी के साथ बैठक करेंगे, अगर हल मोगा से नहीं हुआ तो चंडीगढ़ जाएंगे, लेकिन हर हालत में खस्ताहाल सड़कों के मामले को हल कराकर रहेंगे, जिसके बाद समूह शहर निवासियों ने धरना समाप्त कर दिया।

इस दौरान महेशइदर सिंह ने पीडबल्यूडी मंत्री सिगला के साथ फोन पर बात करके इस गंभीर मामले के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर डीसी मोगा के साथ बैठक की और जल्द पैच वर्क करवाने के लिए कहा। डीसी मोगा संदीप हंस ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग से करीब एक सप्ताह में सड़क मंजूर हो जाएगी। उसके बाद इस के टैंडर लगा दिया जायेगा। इस

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह सचदेवा, रकेश सितारा और प्रियावरत गुप्ता ने कहा कि मेन बाजार की दुर्दशा के लिए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सीधे तौर पर जिम्मेदार है, जिसने सड़क के निर्माण में लापरवाही बरती है। उन्होंने मांग की कि ऐसे लापरवाह और अधिकारी को तुरंत बर्खास्त किया जाए और सड़क बनवाई जाये। इस मौके एडवोकेट धर्मपाल डीपी, मंगत मंगा, गुरविंदर सिंह डाला, अमरजीत सिंह जस्सल, दयाल सिंह, गोवर्धन बांसल, दलवीर सिंह धालीवाल, रजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, प्रेम गर्ग, धीरज मनोचा, रकेश छाबड़ा, प्यारा सिंह, रुपिंदरजीत सिंह, बलविंदर सिंह भली, तजिंदरपाल सिंह गिल, अमनदीप गोयल, रकेश मखीजा, प्रदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह, विनोद कुमार, दिलप्रीत सिंह, मोहन बांसल, निरंजन लाल, राजमनी, मानिक अरोड़ा, पिका रामूवालिया, संजीव आनंद शर्मा, चंद्र प्रकाश भाटिया, संजू, पाली, रजीव ट्विकल हंस, वीपी सेठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी