अध्यापकों को दिए पढ़ाने के टिप्स

मोगा द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में टीचिग ट्रेंनिग वर्कशॉप में हैदराबाद से पहुंचे नेक्स्ट एजुकेशन के इफेक्टिव टीचिग विशेषज्ञ गौरव गुलाटी टीचर्स को ने नया सत्र शुरू होने से पहले इफेक्टिव टीचिग का पाठ पढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:36 AM (IST)
अध्यापकों को दिए पढ़ाने के टिप्स
अध्यापकों को दिए पढ़ाने के टिप्स

संवाद सहयोगी, मोगा : द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में टीचिग ट्रेंनिग वर्कशॉप में हैदराबाद से पहुंचे नेक्स्ट एजुकेशन के इफेक्टिव टीचिग विशेषज्ञ गौरव गुलाटी टीचर्स को ने नया सत्र शुरू होने से पहले इफेक्टिव टीचिग का पाठ पढ़ा रहे हैं।

वर्कशॉप का शुभारंभ करते हुए स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर जनेश गर्ग ने कहा कि शिक्षक को बच्चों से कहीं आगे अपडेट रहने की जरूरत है।

विशेषज्ञ गौरव गुलाटी ने कहा कक्षा के हर बच्चे को लगना चाहिए कि टीचर का ध्यान सिर्फ उस पर है। जिस समय कक्षा का हर विद्यार्थी यह महसूस करने लगेगा समझ लीजिए आप आदर्श शिक्षक की भूमिका में आ गए हैं। हर बच्चे में बहुत सी कमजोरियां होती हैं लेकिन उन कमजोरियों को बच्चे के सामने उजागर करने के बजाय उसकी अच्छाइयों को, उसके सकारात्मक पहलू को बेहतर ढंग से उभारा जाए तो उसकी वही कमजोरी खत्म होती जाती है। बच्चों से मित्रवत संबंध रखें लेकिन शिक्षक और टीचर के बीच की दूरी रहना भी बहुत जरूरी है, तभी कक्षा में अच्छा अनुशासन बनाए रखा जा सकता है। प्रिसिपल स्मृति भल्ला, एकेडमिक डीन अमिता मित्तल ने रिसोर्स पर्सन गौरव गुलाटी को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी