आइएसएफ में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के साथ ऑनलाइन वेबिनार कल

मोगा आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के साथ ऑनलाइन वेबिनार तीन अक्टूबर को किया जा रहा है। यह जानकारी डॉ. एसएस पंचोली हेड डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:03 AM (IST)
आइएसएफ में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के साथ ऑनलाइन वेबिनार कल
आइएसएफ में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के साथ ऑनलाइन वेबिनार कल

संवाद सहयोगी, मोगा

आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के साथ ऑनलाइन वेबिनार तीन अक्टूबर को किया जा रहा है। यह जानकारी डॉ. एसएस पंचोली हेड डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल ने दी है। इसमें फार्मास्यूटिकल कंपनियों की आवश्यकताओं पर जानकारी दी जाएगी। इसमें डॉ. पुनीत कुमार इंडस्ट्री अकादमी हेड नागपुर, डॉ. गौरव गोयल हेड टेक्नालॉजी डिपार्टमेंट शिल्पा मेडिकेयर बेंगलुरु, सत्य नारायणन उपाध्यक्ष मेडिसेफ फार्मा बद्दी, सीए कृष्णा मूर्ति राव मैनेजिग डायरेक्टर बायो लैब इंडिया बेंगलुरु व अमिता भावे हेड रेगुलेटरी अफेयर नोवारिटज इंडिया मुंबई से भाग ले रहे हैं। इसके को ऑर्डिनेटर डॉ. डेजी अरोड़ा आइक्यूएसी होंगे। वेबिनार को सफल बनाने के लिए संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग समस्त तकनीकी सुविधाएं मुहैया करवाएंगे और टेक्निकल सेशन में डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता व वाइस प्रिसिपल डॉ. आरके नारंग भागीदारी करेंगे। इसके साथ ही तकनीकी सहयोग सौरभ कोसे एवं परनीत कुमार करेंगे।

डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता ने बताया कि इस वेबिनार का प्रसारण संस्था की आइएसएफ सीपी यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारण लाइव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी