चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक काबू

।थाना अजीतवाल की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:39 PM (IST)
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक काबू
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक काबू

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना अजीतवाल की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना अजीत वाल में तैनात सहायक थानेदार फैली सिंह ने बताया कि वह कस्बा अजीत वाल में रेलवे फाटक के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की कि चोरी की मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति इलाके में घूम रहा है। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल (पीबी 05-यू 6159) सहित मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी संधू पत्ती अजीतवाल को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप कुमार सर्वसम्मति से बने यूनियन के अध्यक्ष मिनिस्टीरियल यूनियन आबकारी व कर विभाग जिला मोगा की अगले एक वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन मंगलवार को किया गया। चुनाव प्रक्रिया में विभाग के समूह कर्मचारी शामिल हुए।

चुनाव की पूरी प्रक्रिया खुशकीरत सिंह घुमन सुपरिटेंडेंट की ओर से मुकम्मल करवाई गई। चुनाव में सर्वसम्मति से प्रदीप कुमार को अध्यक्ष, कुलवंत सिंह को सीनियर उपाध्यक्ष, बलराम सिंह को महासचिव, हरजीत जीरा को प्रेस सचिव, रमनदीप ग्रोवर को वित्त सचिव चुना गया। चुने गए पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि वे सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी तनदेही से निभाएंगे। इस मौके पर बलवीर सिंह, कश्मीर सिंह, हरप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह, सुनील गुप्ता, गुरशरण सिंह, गुरप्रीत कौर, करणजीत कौर, प्रिथी पाल सिंह, गुरजंट सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे। 3181 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिले में मंगलवार को कुल 3181 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। मोगा में 425,ढुडीक में 403,डरोली भाई में 446,कोटइसेखां में 643,ठठी भाई में 562 ,पत्तो हीरा सिंह में 702 सहित कुल 3181 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी