85 लीटर लाहन के साथ एक गिरफ्तार

। थाना सदर की पुलिस ने गांव मंगे वाला में गश्त के दौरान 45 लीटर लाहन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:18 PM (IST)
85 लीटर लाहन के साथ एक गिरफ्तार
85 लीटर लाहन के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा

थाना सदर की पुलिस ने गांव मंगे वाला में गश्त के दौरान 45 लीटर लाहन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थाना सदर में तैनात सहायक थानेदार जसविदर सिंह ने बताया कि गांव मंगे वाला में बुधवार को वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने 85 लीटर लाहन बरामद कर हरदीप सिंह उर्फ दीप निवासी मंगेवाला को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जमीन के विवाद में मारपीट करने वाले तीन नामजद थाना सिटी साउथ की पुलिस ने माडल टाउन में जमीन के विवाद के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार सतनाम सिंह ने बताया कि 45 वर्षीय सुखबीर कौर पत्नी तरनदीप सिंह निवासी माडल टाउन गली नंबर चार अमृतसर रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि तीन अप्रैल को शाम चार बजे के करीब वह अपने घर में बैठी थी तो उसके जेठ के लड़के ने अमरदीप सिंह घर में घुसकर गले पर कटर मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उनका आरोपितों के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चलता आ रहा है। पुलिस ने बताया कि महिला के बयानों के आधार पर प्रभदीप सिंह, अमरदीप सिंह व सर्बजीत कौर पत्नी अमरदीप सिंह निवासी अपेक्स कालोनी के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मोगा में राष्ट्रीय लोक अदालत कल नेशनल लीगल सर्विस अथारिटी

नई दिल्ली, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट एवं पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं

अथारिटी की ओर से देश भर के विभिन्न जिलों में 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई जा रही हैं।

जिला एवं सेशन जज कम चेयरपर्सन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी मोगा मनदीप पन्नू की अगुआई एवं मार्गदर्शन में जिला मोगा में भी 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है। यह लोक अदालत मोगा के अलावा बाघापुराना व निहाल सिंह वाला में भी लगाई जाएगी। इस लोक अदालत में हर तरह के केस लगाए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी