पहले दिन चारों विधानसभा सीट के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं

। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी को नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:20 PM (IST)
पहले दिन चारों विधानसभा सीट के 
लिए  कोई नामांकन दाखिल नहीं
पहले दिन चारों विधानसभा सीट के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं

संवाद सहयोगी,मोगा

20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी को नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका।

हालांकि जिला निर्वाचन विभाग ने सुबह से ही नामांकन पत्रों को स्वीकार करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा।

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर हरीश नैय्यर ने बताया कि चुनाव कमीशन की ओर से जारी नए शेड्यूल अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख एक फरवरी होगी। जबकि नामांकनों की जांच दो फरवरी को की जाएगी। नामांकन वापसी चार फरवरी को होगी। मतदान 20 फरवरी को होंगे तथा वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने समय उम्मीदवारों के साथ सिर्फ दो व्यक्ति के साथ रिटर्निंग अफसर के पास जा सकते हैं। इस बार आनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी मंजूरी दी गई है। बेरोजगारी खत्म करने वाला हो प्रत्याशी : चमनदीप

बीए की छात्रा चमनदीप का कहना है कि ऐसा प्रत्याशी हो जो पढ़ा-लिखा होने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में मददगार हो। इससे कामकाज की तलाश में युवाओं के विदेश जाने की होड़ खत्म होगी। यदि शिक्षा पूरी करने के बाद नौजवानों को यही पर अच्छी नौकरी मिल जाए, युवा विदेश नहीं जाएंगे। वह तो बेरोजगारी की समस्या को हल करवाने वाले प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगी। जीतने के बाद भी जनता की सुध लेने वाला हो प्रत्याशी : संजलि

बीए की छात्रा संजलि का कहना है कि अक्सर उम्मीदवार जीत के बाद अपने वोटरों को भूल जाते हैं। चुनाव के दौरान किए वादे भी ठंडे पड़ जाते है। आज सभी पार्टियों के प्रत्याशी वोट मांगने के लिए घर घर आ रहे हैं। हमें ऐसा नेता को वोट डालकर जीत दिलानी चाहिए जो विजयी होने के बाद भी आम लोगों के बीच रहे। अपने हलके के लोगों के सुख-दुख का साथी बने। वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। सभी को सोच-समझ कर ही मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी