राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की बैठक

दी कांग्रेस पार्टी की एक विशेष बैठक पंजाब सचिव गुरप्रीत सिंह गैरी की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 11:57 PM (IST)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की बैठक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की बैठक

संवाद सहयोगी, मोगा: मोगा में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक विशेष बैठक पंजाब सचिव गुरप्रीत सिंह गैरी की अगुआई में हुई।

गुरप्रीत सिंह गैरी ने बताया कि पंजाब में हो रहे गरीब वर्ग के साथ धक्केशाही व नौजवानों में बढ़ रही नशे की लत समेत अन्य कई समस्याएं पेश आ रही हैं, जिसका मुख्य समाधान करना सरकार का पहला फर्ज होता है। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार के नाम की कोई चीज नहीं है। कैप्टन अमरिदर सिंह ने अपने पद पर विराजमान होने के दौरान गुटका साहिब की शपथ लेते हुए कहा था कि वह पंजाब को नशा मुक्त कर देंगे, लेकिन आज तक पंजाब को नशा मुक्त नहीं किया गया है, जिसके कारण अब तक कई नौजवानों की जान जा चुकी है। इसके अलावा पंजाब में रहने वाले लोगों को पंजाब सरकार मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में भी पिछड़ चुकी है, जिसको लेकर उनकी पार्टी द्वारा 25 दिसंबर को एक विशेष बैठक की जा रही है, जिसमें पंजाब स्तर के नेतागण पहुंच रहे हैं। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के काले कानून पर रोक लगाने के लिए एक रोष रैली भी की जाएगी । उन्होंने समस्त नौजवानों को 25 दिसंबर को हो रही बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी