आइएसएफ कालेज ने आनलाइन मनाया राष्ट्रीय स्र्टाटअप दिवस

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस आनलाइन मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 04:04 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 04:04 PM (IST)
आइएसएफ कालेज ने आनलाइन 
मनाया राष्ट्रीय स्र्टाटअप दिवस
आइएसएफ कालेज ने आनलाइन मनाया राष्ट्रीय स्र्टाटअप दिवस

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस आनलाइन मनाया गया। इस दौरान संस्था में कार्यरत प्रोफेसरों व एसोसिएट प्रोफेसरों ने अपने विचार साझे किए।

इस मौके पर संस्था के वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग, डा. अलोक शर्मा, डा. शमशेर सिंह, डा. सिद्धार्थ मेहन, डा. बालक दास, डा. विवेक असाठी और डा. संत कुमार वर्मा आदि ने कहा कि देश एवं तकनीकी को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप बड़ी भूमिका निभाता है एवं युवाओं के लिए नए रोजगार के कई आयामों को खोलता है। इस मौके पर सुनिश्चित किया गया कि कालेज में स्टार्टअप सेल पर और अधिक जोर दिया जाए। संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने स्टार्टअप सेल को विधिवत व उत्कृष्ट बनाने के लिए शिक्षकों तथा रिसर्च पर अध्यापक की इंडस्ट्री के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़कर प्रभावशाली बनाने की आवश्यकता है, पर ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर प्रोग्राम का संचालन स्टार्टअप सेल के कोआर्डिनेटर डा.विनीत राय ने करते सभी का विचार रखने व स्टार्टअप सेल को उत्कृष्ट बनाने के लिए दिए गए सुझावों पर अमल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग व सचिव इंजी. जनेश गर्ग ने स्टार्टप दिवस के आयोजन पर संस्था के फैकल्टी स्टाफ को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। राजू

chat bot
आपका साथी